
टिकारी में कोरोना के बढ़ते रफ्तार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोविड 19 जांच में लगातार चौथे दिन शुक्रवार को भी 3 व्यक्ति कोरोना पोजेटिव पाया गया है। इस माह में अब तक कुल 3206 लोगों का कोरोना जांच किया गया है। इनमें रैपिड एंटीजन किट से 2841 और आरटीपीसीआर से 365 लोगों का जांच शामिल है। इस माह में अभी तक 16 लोग कोरोना पोजेटिव हो चुके हैं। 7 और 8 दिसंबर को एक-एक, 9 दिसंबर को 3, 10 दिसंबर को सर्वाधिक 8 और शुक्रवार को 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित चिन्हित हो चुके हैं। गुरुवार को जिन आठ लोग कोरोना पोजेटिव पाए गए थे उनमें सात व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य हैं। जबकि शुक्रवार को पोजेटिव चिन्हित होने वाले तीनो सदस्य भी इसी परिवार से जुड़े है। यानी एक परिवार के दस सदस्य कोरोना संक्रमित है। सभी पोजेटिव व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहने का अस्पताल प्रशासन ने निर्देश दिया है। लेकिन पोजेटिव व्यक्ति के घर या गांव को न तो अब तक सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है और न ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले को चिन्हित और जांच करने की व्यवस्था की गई है।
[11/12, 6:46 pm] प्रकाश जी: गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी गया मोहम्मद मुस्तफा हुसैन मंसूरी के अध्यक्षता में एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा गया आनंद कुमार के संचालन में “गया गाइडेंस प्रोग्राम” को सभी विद्यालयों के स्मार्ट क्लास के माध्यम से भी संचालित करने हेतु प्लस टू हादी हाशमी स्कूल गया में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी गया (समग्र शिक्षा) उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) शिव शंकर प्रसाद के साथ हीं प्रमोद कुमार (गणित शिक्षक) प्लस टू जिला स्कूल गया एवं राजेश कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदमपुर भी उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में गया जिला के सभी माध्यमिक एवं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास के नोडल शिक्षकों को बुलाया गया। इन शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी गया ने कहा की कोरोना काल में विद्यालय बंद रहने से बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित हुई है। विशेषकर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए चिंताजनक विषय है। उन विद्यार्थियों के चिंता को दूर करने के लिए हीं “गया गाइडेंस प्रोग्राम” का संचालन किया जा रहा है । जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा आनंद कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नोडल शिक्षक इस कार्यक्रम को प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए स्मार्ट क्लास का उपयोग कर गया गाइडेंस प्रोग्राम का संचालन किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का लाभ उठाकर बच्चे परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। कार्यक्रम के संबंध में किसी प्रकार कि जानकारी के लिए बी आर पी पवन कुमार के मोबाइल नंबर 9576857297 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रमोद कुमार (गणित शिक्षक) प्लस टू जिला स्कूल गया ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि “गया गाइडेंस प्रोग्राम” को देखने के लिए बच्चे फेसबुक लाइव पर एवं यूट्यूब पर “गया गाइडेंस प्रोग्राम” को सर्च कर सकते हैं । इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले परीक्षार्थी कम समय में अच्छी ज्ञान एवं अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु बिल्कुल नि:शुल्क मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं । स्मार्ट क्लास के नोडल शिक्षकों को निर्देश देते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) शिव शंकर प्रसाद ने कहा की सभी विद्यालय के द्वारा उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत स्मार्ट क्लास का संचालन सुचारू ढंग से किया जाए साथ ही डीटीएच खरीद कर बच्चों के लिए संचालित दूरदर्शन कार्यक्रम का संचालन भी किया जाए । उपयोगिता प्रमाण – पत्र जिला शिक्षा कार्यालय गया में अभिलंब जमा करने का भी निर्देश दिया गया। राजेश कुमार सिन्हा प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदमपुर खिजरसराय गया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी शिक्षकों को पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया साथी उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी चर्चा किए । इस कार्यशाला में बीआरपी दिलीप कुमार, आशुतोष कुमार, पवन कुमार के साथ – साथ विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ,प्र. प्रधानाध्यापक एवंस्मार्ट क्लास के नोडल शिक्षक उपस्थित हुए।