
टिकारी प्रखंड कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को कार्यालय सभागार मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के खातो मे वितीय वर्ष 2020-21 की राशि हस्तांतरण का सीधा प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “किसानों की बात प्रधानमंत्री के साथ” आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सभागर में उपस्थित किसानों को बताया गया कि केंद्र सरकार द्वारा बिहार के 79.99 लाख किसान को 1479.87 करोड़ राशि हस्तांतरण किया गया। जिसमे अनुसूचित जन जाति 2.66 लाख, अनुसूचित जाति 9.18 लाख एवं 24 लाख महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि राज्य भर मे 1.65 करोड़ किसानों का पंजीकरण आधार सत्यापन हुआ हैं। जिसमे 65.2%रैयत, 34.8%गैर रैयत शामिल है। इनमें 62% पुरुष एवं 38 % महिला किसान हैं। पीएम किसान योजना मे 1.17 करोड़ आवेदन अभी तक प्राप्त हुए हैं। एक किसान के परिवार को पति, पत्नी और नाबालिग बच्चों से युक्त परिवार के रूप मे परिभाषित किया गया हैं जो संबंधित भूमि राज्य /केंद्र शासित प्रदेशों के रिकॉर्ड के अनुसार खेती योग्य हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन मे कहा की किसानों के साथ किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। आगे कहा की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) किसानों के हित मे ही बनाया गया हैं। जिसका लोग काफी विरोध कर रहे हैं। मैं उनसे बार बार कहना चाहूँगा की सबसे पहले आप इस कानून को अच्छी तरह समझे। बहुत ही बढ़िया कानून बनाया गया हैं।
आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल रंजन, कृषि समन्वयक प्रेम कुमार, पवंजय, अभिषेक हर्षवर्धन, ललित, विक्रांत, सहायक तकनीकी प्रबंधक राजीव कुमार, किसान सलाहकार रविकेश कुमार, योगेंद्र, मुकेश, राम उदय के अलावे भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, जिला मंत्री प्रो वेंकटेश शर्मा, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार कमल, जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या मे किसान उपस्थित थे ।
लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन