
स्थानीय विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ बाजपेयी जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पण के साथ हुआ। भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया की अध्यक्षता आयोजित जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने बाजपेयी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व और देश के उत्थान में उनके योगदानों पर विस्तार प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई देश के एक ऐसे प्रधानमंत्री थे जो अपना सम्पूर्ण जीवन देश को दान में दे दिया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शंभूनाथ केसरी, रमेश कुमार, प्रभास आनंद, सुधीर कुमार, संजय गुप्ता, मोहित चौरसिया, सिंधु जैन, माया सिंह, रंजीत कुमार, संतोष पांडे आदि मौजूद थे। इसी प्रकार मंडल अध्यक्ष प्रो सुरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार के नेतृत्व में मंडल क्षेत्र में श्रद्धा के साथ पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई गई।
रिपोर्ट – आलोक रंजन संवाददता लाइव मगध ,टिकारी