प्रशिक्षु आईपीएस रौशन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की करबाई करते हुए शहर से शराब पीते रंगेहाथ दो लोग को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने शराब की बोतल और बियर भी बरामद किया है। टिकारी पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना पर छावनी मुहल्ले में सरस्वती मंदिर के समीप एक नवनिर्मित मकान में छापेमारी की गई जंहा शराब पार्टी चल रही थी। जंहा से दो व्यक्ति शराब पीते पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शराब पार्टी स्थल से अंग्रेजी शराब एवं बियर की दो-दो बोतल भी पुलिस ने बरामद की। पकड़ा गया एक व्यक्ति कोंच थानाक्षेत्र के टनकुप्पा गांव का रहने वाला अभिषेक शर्मा तथा दूसरा टिकारी थानाक्षेत्र के शक्ति बाजितपुर गांव का शम्भू कुमार है। पुलिस ने दोनों युवक के साथ एक अन्य युवक को हिरासत में लिया लेकिन शराब जाँच में शराब के नशे में न पाए जाने के कारण छोड़ दिया गया है। पुलिस दोनों गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध मद्ध निषेध अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने माधोपुर मोड़ के समीप से 375 एमएल के 24 बोतल के साथ एक बाइक सवार को बाइक सहित दबोचा और जेल भेज दिया। युवक की पहचान कोंच थानाक्षेत्र के प्रमोद कुमार के रूप में हुई। जबकि मऊ ओपी पुलिस ने मऊ सूर्य मंदिर के पास एक घर में छापेमारी कर 18 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला की पहचान कमला देवी उर्फ शकुंती के रूप में की गई है।
रिपोर्ट- आलोक रंजन ,लाइव मगध संवाददाता टिकारी