मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन

पंद्रह माइल मउ पईन के पास से ग्रामीणों की सूचना पर टिकारी पुलिस ने शुक्रवार को एक लावारिस शव को बरामद किया। शव का शिनाख्त नही हो सका है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 माइल के समीप स्थित पईन पर बने पुल के समीप कुछ लोगो ने पानी में शव देखा। शव होने की सूचना आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वंहा लोगो की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कसी तरह पईन से बाहर निकलवाया। उसके बाद उसकी पहचान करने का काफी प्रयास किया। लगभग 30 से 35 वर्षीय मृतक सफेद रंग का शर्ट व काले रंग का फुलपैंट पहने हुए है। कुछ लोगो ने नशे की हालत में पईन में गिरने से मौत तो किसी ने दूसरे जगह हत्या कर उक्त स्थान पर लाश को लाकर ठिकाना लगाने की आशंका जता रहे है। हालांकि प्रथमदृष्टया शव पर किसी तरह के कटे फटे या चोट का निशान पहचान में नही आया है।

थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने बताया कि प्रथम दृष्टया नशे में पईन में गिर जाने से मौत का कारण हो सकता है। मामले की छानबीन की जा रही है। शव का शिनाख्त कराने का भी प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। आसपास के थाना को शव के हुलिया के साथ इसकी सूचना दी गई है।