
टिकारी शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर एसडीएम करिश्मा के नेतृत्व में शहर के व्यवसायी, बस मालिक, ऑटो संघ, फुटपाथी दुकानदार आदि के साथ गुरुवार को थाना परिसर में एक बैठक की। जिसमे शहर के मुख्य मार्ग में लगने वाले वाहन जाम और इसका मुख्य कारण सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसडीएम करिश्मा ने बस मालिकों को बस का ठहराव बेल्हड़िया मोड़ पर नही करने, ऑटो चालकों को सवारी बिठाने के लिए बेलवन ठाकुरबाड़ी के समीप ऑटो खड़ा करने एवं व्यवसायियों से दुकान के आगे फुटपाथी या ठेला नही लगने देने का अनुरोध किया। साथ ही एसडीएम ने कड़े लहजे में आगामी 27 दिसम्बर तक अतिक्रमण हटा लेने की चेतावनी दी। अन्यथा 28 दिसम्बर से जेसीबी लगाकर अवैध अतिक्रमण को हटाने की करबाई शुरू करने का निर्देश दिया। बैठक में बस मालिकों ने बेल्हड़िया मोड़ पर ऑटो लगने के कारण सवारी नही मिलने की बात कही। ऑटो का ठहराव बेल्हड़िया मोड़ पर नही करने का आग्रह किया। बैठक के बाद एसडीएम करिश्मा, एडिशनल एसडीएम सन्तन कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस रौशन कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार सिन्हा, सीओ आनंद प्रकाश राम, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय गुप्ता आदि अधिकारी और नगर प्रतिनिधि शहर के दुर्गा स्थान से लेकर बेल्हड़िया मोड़ एवं न्यू बस स्टैंड का निरीक्षण किया। जिसके बाद निबंधन कार्यालय के समीप, दुर्गा स्थान के समीप एवं पोस्ट ऑफिस के समीप पार्किंग जोन, पुलिस अड्डा के समीप एवं बेलवन ठाकुबाड़ी के समीप ऑटो व बस स्टैंड के निर्माण करने का निर्णय लिया गया। बैठक मे उक्त अधिकारियों के अलावे नपं अध्यक्ष शीला देवी, उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष सह ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा, अभिषेक सिंह, व्यवसायी छोटे सिंह, जयश्री प्रसाद, बबलू गुप्ता, नीकु गुप्ता, विजय गुप्ता, बस मालिक संजय सिंह, तन्नू सिंह सहित कई लोग शामिल थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन, लाइव मगध संवाददाता ,टिकारी