29.6 C
Gaya

टिकारी के संडा मतदान केंद्र जाने के क्रम में जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी

Published:

आलोक रंजन की रिपोर्ट

टिकारी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 152 उच्च विद्यालय संडा जाने के क्रम में कच्ची सड़क पर जोनल मजिस्ट्रेट की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों की सहायता से गाड़ी में सवार अधिकारी, चालक और चार सुरक्षाकर्मी को बाहर निकाला गया। जिसमे एक महिला सुरक्षाकर्मी को हल्की चोट लगी है। घटना की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम घटना स्थल पहुंची और महिला सुरक्षाकर्मी की प्राथमिक इलाज किया गया। इसके बाद दूसरी गाड़ी पर सवार होकर अधिकारी और सुरक्षा बल अपने डियूटी पर चले गए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मुख्य सड़क से बूथ जाने वाली कच्ची सड़क होने के कारण फिसलकर धान की खेत में पलट गई थी। इस संबंध में मऊ ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि वाहन को जेसीबी से बाहर निकाला गया है। एक महिला पुलिस को हल्की चोट लगी थी। बाकी सभी सुरक्षित है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img