प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर पंचायत अन्तर्गत सिंघापुर ग्राम में शुक्रवार को वृद्ध, निर्धन व असहाय लोगो के बीच कम्बल का वितरण किया गया। जन कल्याण कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत पंचायत के विधवा, दिव्यांग, निर्धन, असहाय व वृद्ध लोगो को कम्बल दिया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचानपुर लभरा निवासी कमलेश पोतियार ने सहयोग प्रदान किया। सिंघापुर स्थित चौहरमल मन्दिर के प्रांगण में आयोजित वितरण कार्यक्रम में आसपास के गांवों के दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। इस अवसर पर कमलेश पोतियार ने बताया कि पंचायत के पूर्व मुखिया नकुल पासवान द्वारा जन कल्याण वितरण योजना का वर्ष 2018 में शुभारंभ किया गया था जो अनवरत जारी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नकुल पासवान, रामदीप पासवान, दिनेश पासवान, नागेन्द्र पासवान आदि का सराहनीय योगदान रहा।
आलोक रंजन की रिपोर्ट