
प्रखंड के शिवनगर पंचायत अंतर्गत डिहरी और चैता पंचायत के गडौर ग्राम में शुक्रवार को किसान चौपाल चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कृषि अधिकारियों द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन, जल जीवन हरियाली, बीज वितरण, मिट्टी जांच, बीज उपचार आदि योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही किसानों को पराली नहीं जलाने की चेतावनी देेने के साथ यह आगाह किया गया कि पराली जलाने के दोषी पाए जाने वाले किसानों को कृषि योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया जाएगा। कृषि समन्वयक अभिषेक हर्षवर्धन, एटीएम सूर्यकांत निराला, राजीव कुमार, किसान सलाहकार सुनील कुमार, प्रिंस कुमार, रवीकेश कुमार, सायमा सनोवर, अनुज कुमार सहित संबंधित पंयायत के किसान और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट- आलोक रंजन,टिकारी संवाददाता