
आलोक रंजन की रिपोर्ट
प्रखंड अन्तर्गत चार गांवो मे शनिवार को केंद्र प्रयोजित मृदा स्वास्थ्य कार्ड आधारित प्रत्यक्षण-सह -प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत नोनी मे कृषि समन्वयक प्रेम कुमार के द्वारा मिट्टी जाँच के बाद ही खेती करने, किसानों को मिट्टी का नमूना खेत से लेने, मिट्टी पैकिंग करने, जाँच को लेकर लैब तक भेजने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही मिट्टी जांच में 12 पैरामीटर यथा मिट्टी के पी एच मान, ईसी, कार्बनिक पदार्थ, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, लोहा, जस्ता, गंधक, मैग्नेशियम आदि की जानकारी जाँच रिपोर्ट होने की बात बताई गई। इस कार्यक्रम मे कृषि समन्वयक साईमा सनोबर, पवँजय एवं किसान सलाहकार रविकेश कुमार, संतोष कुमार, राकेश कुमार, वीणा कुमारी के अलावे दर्जनों प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत बेल्हड़िया के दुल्लाबीघा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में11बजे दिन में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कृषि समन्वयक ललित किशोर कुमार, किसान सलाहकार ऋतु कुमारी, वार्ड सदस्य कलावती देवी, किसान रामदेव यादव, बीरेंद्र सिंह, शिवबल्लभ मिश्र, राहुल कुमार, विनोद सिंह, जयराम प्रसाद, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे।