
टिकारी संवाददाता आलोक रंजन
सुमन्त ने जिला पुलिस कप्तान को चुनाव कार्य से अलग करने की माँग मुख्य निर्वाची पदाधिकारी से की। मुख्य निर्वाची पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में सुमन्त ने उल्लेख किया है कि एसएसपी का यह बयान आया है कि मामला संदेहास्पद है। सुमन्त ने बिना जाँच के एसएसपी के इस बयान पर संदेह जताया है कि एसएसपी का झुकाव दल विशेष की ओर है। इसके अलावा बीते 15 अक्टूबर को भी सुमन्त ने एसएसपी को पत्र सौंपकर अंगरक्षक की माँग की थी जिसपर उनके द्वारा कोई कार्रवाई न किया गया। सुमन्त ने एसएसपी पर विरोध की भावना रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके खिलाफ एसएसपी की मंशा चुनाव के दिन स्पष्ट हो गई।