टिकारी राज स्कूल के एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण और बाजार में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। 27 बिहार बटालियन के एनओ चन्दन कुमार के नेतृत्व में आयोजित जागरूकता अभियान के दौरान मास्क का भी वितरण किया गया। साथ ही जगह जगह एवं विद्यालय के प्रत्येक वर्ग में कोरोना से बचाव से संबंधित स्लोगन का पोस्टर लगाया और स्वच्छता बरतने के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए नित्य व्यायाम करने की अपील की। कैडेटों ने लोगो से शारीरिक दूरी बनाए रखने, हाथ की नियामिय धुलाई करने, मास्क का प्रयोग करने, भीड़ से बचने एवं खान पान में रोग प्रतिरोधक बढ़ाने वाली खाद्य पदार्थ का उपयोग करने की सलाह दी। अभियान को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक मितरंजन कुमार, मो आसिम अनवर, वैधनाथ प्रसाद गुप्ता, कैडेट ऋषि, रितिक, चन्दन, इरशाद सहित कई कैडेट शामिल थे।
रिपोर्ट – आलोक रंजन अनुमंडल संवाददाता ,टिकारी