
बाल विकास परियोजना के कार्यों से नाराज आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने गुरुवार को कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ प्रखंड इकाई टिकारी के बैनर तले आयोजित इस धरना को संबोधित करते हुए अनुमण्डल अध्यक्ष रजनीश कुमार, शाखा मंत्री सुनीता कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, पंप्पी कुमारी, कुमारी नीलम सिन्हा, निधी रानी आदि ने कहा कि हम आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के प्रति यह सरकार मजदूर विरोधी व्यवहार कर रही है। लंवित मांगो सहित न तो सरकारी कर्मी का दर्जा दे रही है और नही हमलोगों की सेवा नियमित कर रही है। सेविका को 21 हजार और सहायिका को 12 हजार मानदेय की हमारी मांगो को सरकार लगातार अनदेखी कर रही है। वक्ताओं ने कहा कि संघ की लंवित मांगे शीघ्र पूरा नही की गई तो एक बार फिर बेमियादी आंदोलन करने के लिए हमलोग विवश होंगे। साथ ही परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ के गायब रहने, 8 माह से आंगनबाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को उसके लाभ से वंचित रखने आदि पर कड़ी नाराजगी प्रकट की। धरना प्रदर्शन में सीमा सिन्हा, रेणु कुमारी, शबनम खातून, अनुराधा पोडवाल सहित बड़ी संख्या में सेविका और सहायिका शामिल थी।
रिपोर्ट- आलोक रंजन