
अनुमण्डलीय अस्पताल में आयुष मंत्रालय द्वारा संचालित आयुष केंद्र आगामी जनवरी माह से सुचारू रूप से संचालित होगा। जिससे क्षेत्र के वैसे रोगी जो मधुमेह, रक्तचाप, मोटापा, कैंसर, दमा, पक्षाघात इत्यादि से पीड़ित है उनका इलाज संभव हो सकेगा। उक्त जानकारी शनिवार को केंद्र में निरीक्षण करने पहुँचे केंद्र सरकार के आयुर्वेद रिसर्च ऑफिसर डॉ दारा सिंह रौतवार एवं एपीसीडीएस के रिसर्च एसोसिएट डॉ मुकुल कुमार ने दी। अधिकारियों ने केंद्र का निरीक्षण के बाद बताया कि आगामी अप्रैल 2021तक केन्द्र पर लोगो को सुविधा मिलती रहेगी। केन्द्र द्वारा पूर्व की भांति ही रोगियों को आयुर्वेदिक दवा उपलब्ध कराई जा सकेगी। निरीक्षण के दौरान डॉ सतीश कुमार, अधिवक्ता राजेश द्विवेदी, विनोद भारती, अभय मिश्रा, शिवबल्लभ मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे।