लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन की खास रिपोर्ट
टिकारी अनुमण्डल स्थापना के 26 वर्ष पूर्ण होने पर सोमवार को अनुमण्डल कार्यालय परिसर में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार, एसडीएम करिश्मा, पीजीआरओ प्रह्लाद लाल, एडिशनल एसडीएम सन्तन कुमार सिंह, डीसीएलआर नलिन कुमार व अनुमण्डल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मो अबरार आलम द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विधायक ने अनुमण्डल बनाओ संघर्ष समिति के आंदोलनकारियों एवं संघर्ष में शामिल लोगो, पदाधिकारियो आदि को स्थापना दिवस की बधाई दी।
इससे पूर्व स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए स्मृति के रूप में कार्यालय परिसर में विधायक ने अधिकारियों के साथ पौधरोपण किया। इसके बाद अनुमण्डल प्रशासन की ओर से विधायक को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात संघर्ष समिति के सदस्यों को विधायक डॉ कुमार ने एक एक कर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
संघर्ष समिति के इन लोगो को किया गया सम्मानित

मो अबरार आलम, बाल्मीकि प्रसाद, लाला पंडित प्रजापति, विजय पांडेय, डोमन यादव, महेश प्रसाद वर्मा, महावीर प्रसाद जैन, जगरूप यादव, अर्जुन निषाद, शत्रुघन दाँगी, विपिन कुमार, राजदेव चन्द्रवंशी, जावेद हसन, रामशीष प्रजापति, अजय कुमार सिंह, रामलखन भगत, गोपाल यादव, रामकुमार सिंह, श्री केवल सिंह आदि का नाम शामिल है। इसके अलावे मरणोपरांत गोपाल रावत पिपाषा(पुत्र अभिषेक सिंह), अरविंद कुमार द्विवेदी (पुत्र अविनाश कुमार), मकसूद आलम( पुत्र मिखाइल मसूदी) आदि का नाम शामिल है।

इस अवसर पर केसपा की रहने वाली हेमा कुमारी को वर्ल्ड पॉवर लिफ्टिंग में प्रथम स्थान प्राप्त करने और सौम्या अथर्व को संगीत के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन उपस्थिति दर्ज करने के लिए अनुमण्डल प्रशासन द्वारा शिखर सम्मान के प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह और ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल केसपा के तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अनुमण्डल के चारो प्रखण्ड के पत्रकारों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं मौके पर टिकारी अनुमण्डल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक मो अबरार आलम द्वारा लिखित टिकारी अनुमण्डल स्थापना संघर्ष व स्थापना स्मारिका का अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से विमोचन किया गया। समारोह को सफल बनाने में प्रमुख रूप भागीदारी निभाने वाले अनुमण्डल कार्यालय के राजेश गुप्ता, बाल्मीकि पासवान, मंटू कुमार, संतोष कुमार व भूषण प्रसाद को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कवियों ने बांधा समां, टिकारी पर आधारित गीत की हुई प्रस्तुति
स्थापना दिवस समारोह के अंतिम सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में जिला भर से आये कवियों, शायरों ने हिंदी, उर्दू व मगही में कविता व शेरो शायर का पाठ किया। शायर खालिक हुसैन परदेसी ने मिट जाए न अस्तित्व ही अपना क्लेश में, आएगा राम राज भला कैसे देश मे, लक्ष्मण की रेखा में भी सुरक्षित नही है सीता, रावण है छुपे सैकड़ो साधु के वेश में पढ़ा तो वहीं सीयूएसबी के शोधार्थी मनीष ने 11 बजकर 40 मिनट हुए है मेरी खिड़की के सामने से चांद गायब है, कवि व शिक्षक प्रिंस कुमार ने मगही में कविता पाठ करते हुए पूंजीपतियों पर प्रहार करते हुए कहा कि अडानी अम्बानी के भरल हे खजाना, मजूरन जो ताहिर पर लगल हे जुर्माना कोई, आउ हम का कहियो बाकी सब ठीक हे। वंही प्रसिद्ध मगही कवि सुमन्त कुमार ने टिकारी अपना राज है यह राज रहेगा, गया जिला का यह सरताज रहेगा, अनुमण्डल बनाकर यह मूलधन अदा नही किया, जिला बनाने तक बढ़ता इसका ब्याज रहेगा। इसके अलावा स्थानीय कवि सुशील मिश्रा साहिल ने बलिहारी है यह पावन भूमि टिकारी है कविता से टिकारी की विशेषता का बखान किया। कवि सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र ने अपनी स्वरचित कविता वह राजा है रानी है, वह नर्तक है वादक है, पत्रकार है संपादक है की प्रस्तुति ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। कवि सम्मेलन के अंत मे संयोजक मो अबरार आलम ने आओ मिलकर खुशी के गीत गुनगुनायेंगे, अनुमण्डल स्थापना दिवस सब मिल मनाएंगे कविता पाठ कर समापन किया। साथ ही साथ कवि मो नदीम हसन, मुंद्रिका प्रसाद नायक, सुनील पाठक, अरुण हरलीवाला, सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र, परमाणु सहित अन्य कवियों ने कविता का पाठ किया। कवियों की कविता ने श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी। वंही शहर की सौम्या अथर्व एवं टिकारी नपं के पूर्व उपाध्यक्ष सह पार्षद अमित कुमार ने संगीत की प्रस्तुति दी।
अनुमण्डल प्रशासन द्वारा सभी कवियों को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया
दो- माह के भीतर अनुमण्डल न्यायालय का होगा उद्घाटन- डॉ अनिल कुमार
स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में पुल- पुलिया, पॉलिटेक्निक कॉलेज, ट्रेजरी कार्यालय, आईटीआई, अनुमण्डल अस्पताल की स्थापना, 200 सड़कें सहित कई विकास के कार्य किये गये है। उन्होंने कहा कि अनुमण्डल क्षेत्र में शीघ्र ही दो से तीन माह के भीतर अनुमण्डल न्यायालय व उपकारा चालू करा दी जाएगी। डॉ कुमार ने कहा कि कार्यकाल में टिकारी व कोंच क्षेत्र में अनवरत विकास कार्य का सिलसिला जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि तीन माह के अंदर टिकारी और कोंच में नया प्रखंड भवन का निर्माण कराया जाएगा। 15 जनवरी से पहले हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, जांच, ऑपरेशन शुरू कराने की बात कही। डॉ कुमार ने कोंच में आई टी आई खोलने की भी घोषणा की। उन्होंने एसडीओ को पंचायत स्तर पर राजस्व कैम्प लगाने, मोटेशन, एलपीसी, आय, जाति, आवासीय, ओबीसी आदि प्रमाण पत्र बनाने में नाजायज वसूली के धंधे पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया। वंही एसडीओ करिश्मा ने प्रशासन की कार्यशैली में सुधार लाने व विकास कार्यो को गति देने में हरसंभव प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम का समापन एसडीओ के संबोधन और एडिशनल एसडीएम सन्तन कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
समारोह के अंत मे कोंच अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक कपिल देव प्रसाद के आकस्मिक निधन व अनुमण्डल बनाओ संघर्ष समिति के मृत हुए सदस्यों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट के मौन के साथ समारोह का समापन की घोषणा की गई।