वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
डीडीयू मंडल के टिकट चेकिंग टीम व कमर्शियल कंट्रोल की सजगता व सतर्कता के फलस्वरूप दिनांक 19.11.2020 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन(डीडीयू) पर 05956 दिल्ली-डिब्रूगढ़ मेल स्पेशल ट्रेन से सूरज नामक एक बच्चे को बचाया गया। बालक दिल्ली से चलने वाली ट्रेन के बी-1 कोच में अकेले यात्रा कर रहा था। ये सूचना पाकर कमर्शियल कंट्रोल/डीडीयू ने डीडीयू स्टेशन पर टिकट चेकिंग टीम को ट्रेन आने से पहले ही सतर्क कर दिया। स्टेशन पर ट्रेन आने के पश्चात टिकट परीक्षक राकेश कुमार ने आरपीएफ कर्मी को लेकर ट्रेन में बच्चे के पास गए और उसकी स्थिति संदिग्ध पाकर उसे सुरक्षित बाहर ले आए। बच्चे के पास कोई वैध यात्रा टिकट नहीं पाया गया। प्रथम दृष्टया में बालक किसी अन्य व्यक्ति द्वारा ट्रेन में बैठाया गया प्रतीत हो रहा है। इस मामले में आरपीएफ द्वारा आगे जांच की जा रही है। बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा-निर्देशन में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार की देखरेख में डीडीयू मंडल का वाणिज्य विभाग निरंतर बेहतर कार्य करने के लिए प्रयासरत है। टिकट चेकिंग स्टाफ स्टेशनों पर, ट्रेनों में टिकट चेकिंग के साथ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को भी लेकर सदैव सजग रहते हैं।