मगध लाइव न्यूज़ डेस्क ( दीपक कुमार )
वजीरगंज पुलिस के द्वारा कांड संख्या 509 / 20 के अभियुक्त विक्रम एवं पिंकू नामक दो लोगों को शेरघाटी जेल ले जा रही थी , जहां जेल कैंपस पहुंचने के पहले ही दोनों पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. उक्त संबंध में वजीरगंज थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभियुक्तों को एएसआई इंद्रदेव मुखिया के द्वारा जेल तक ले जाया जा रहा था, जिसे चकमा देकर अपराधी जेल पहुंचने के पहले ही फरार हो गए. दोनों अभियुक्तों पर गुमटी में चोरी करने का आरोप था.
