अतरी संवाददाता गौरव सिंह
अतरी थाना क्षेत्र मोहड़ा प्रखंड जेठीयन अतरी मुख्यमार्ग चरवारा मोड़ के समीप ट्रक के चकमा से बचने के लिए मोटरसाइकिल सवार युवक मोटरसाइकिल समेत गडढ़े में जा गिरा। जिससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए ।जख्मी युवक को चरवारा गांव निवासी धनंजय कुमार की मदद से निजी क्लिनिक में इलाज करवाया गया ।दोनों जख्मी युवक मोहनपुर गांव के निवासी बताया जा रहा है 18 वर्ष रितिक कुमार, 15 वर्ष विराट कोहली के रूप के पहचान हुई है। दोनों युवक अपने गांव से भण्डारी धाम जा रहा था। इसी बीच चरवारा मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक के चकमा के कारण गडढे में जा गिरा।
