मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल

गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के कुजापी गांव के रहने वाला 45 वर्षीय संजय यादव नामक व्यक्ति ने घर में रहे जहरीली दवा खा ली। जहर खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए जयप्रकाश नारायण अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया। संजय यादव के साथ अस्पताल आए एक व्यक्ति ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण संजय ने गोभी की फसल में डाले जाने वाली दवा खा लिया है। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इलाज के लिए लाए हैं। जहां से उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने एएनएमएमसीएच रेफर किया है। यहां से संजय यादव को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले गए।