मगध लाइव संवाददाता धीरज गुप्ता

गया ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह आज ज़िला स्कूल, गया में बनाये गए सहूलियत मतदान केंद्र का निरीक्षण किया । मतदान के दिन वैसे कर्मी जो अपना मत देने अपने मतदान केंद्र पर नही जा सकते है वे पोस्टल बैलट पेपर से मतदान कर सकते हैं। ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी कमरों में पोस्टल बैलट पेपर से मतदान करने की प्रक्रिया को एक बोर्ड में दर्शाया जाए, जिसकी मदद से मतदाता अपना मत सही तरीके से दे सके और साथ ही सामाजिक दूरी के अनुपालन हेतु गोलाकार घेरे बनवाने का निदेश नगर आयुक्त को दिया गया है। पोस्टल बैलट पेपर कोषांग के नोडल पदाधिकारी अमित राजन ने बताया कि वैसे मतदान कर्मी जिन्हें मतदान केंद्र पर जाने हेतु नियुक्ति पत्र जारी किया गया है जो दिनांक 20 अक्टूबर, 2020 तक प्रातः 10:30 से अपराह्न 05:00 बजे तक पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। इस अवसर पर नगर आयुक्त, नगर निगम, गया सावन कुमार, नोडल पदाधिकार, पोस्टल बैलट पेपर कोषांग श्री अमित राजन उपस्थित थे।