जिला संवाददाता प्रकाश कुमार
गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी गया मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी द्वारा “बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी”जिला इकाई गया को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए एक मिशन गुणवत्ता कमेटी का गठन किया गया है। इस कमिटी का अध्यक्ष स्वयं मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी गया एवं उपाध्यक्ष जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा गया श्री उपेन्द्र प्रसाद हैं ।
जिला शिक्षा पदाधिकारी गया द्वारा कमेटी का गठन करते हुए श्री प्रमोद कुमार ( गणित शिक्षक ) , +2 जिला स्कूल गया को संयोजक, श्री प्रमोद कुमार, म.वि. टनकुप्पा एवं श्री राजीव नयन ( गणित शिक्षक ) उ. वि. रसलपुर को उपसंयोजक बनाया गया है ।
इसी प्रकार नर्चर कार्यक्रम समिति का गठन करते हुए डा. राजीव रंजन कुमार ( प्राचार्य ) जगजीवन कालेज गया को समन्वयक, डा. मनीष कुमार सिंह ( प्राध्यापक ) गणित विभाग, जगजीवन कालेज गया एवं डा. शशि भूषण कुमार ( प्रभारी प्राचार्य ) +2 उ. वि. रसलपुर को उपसंयोजक तथा डा. सुदर्शन शर्मा ( प्राचार्य ), + 2 जिला स्कूल गया को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है ।
इसके अलावा एक उच्च स्तरीय परामर्शदात्री समिति भी बनाई गई है जिसमें श्री नर्मदेश्वर शर्मा पन्ना (कोषाध्यक्ष) बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना, प्रो. उपेन्द्र नाथ शर्मा (रसायनशास्त्र विभाग ) , मगध विश्वविद्यालय बोधगया; डा. संजय नारायण तिवारी (गणित विभाग), मगध विश्वविद्यालय बोधगया, श्री सत्येन्द्र कुमार, प्रधान सचिव प्रारंभिक शिक्षक संघ गया; श्री रामाश्रय सिंह निदेशक आवासीय नवोदित विद्यालय वजीरगंज को रखा गया है।
जिला मिशन गुणवत्ता समिति सभी प्रखण्डों में सुचारू ढंग से संचालित हो इसके लिए प्रत्येक प्रखण्ड से एक – एक शिक्षक को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया है।
बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी के तत्वावधान में गठित इस जिला मिशन गुणवत्ता समिति का उद्देश्य बच्चों को गणित के प्रति रुचि जगाना , उसके मन से गणित के भय (डर) को दूर करना है।
बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों के प्रतिभा को निखारने के लिए प्रति वर्ष “मैथ ओलम्पियाड” का आयोजन करती है।
डा. विजय कुमार संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी पटना के निर्देशानुसार इस वर्ष मैथ ओलम्पियाड का आयोजन 27 दिसम्बर 2020 को होगा। इस हेतु आनलाईन एवं आफलाइन फार्म भरने का अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2020 निर्धारित किया गया है। आनलाईन फार्म भरने हेतु वेबसाईट www.bmsbihar.org पर जाकर फार्म भरा जा सकता है। आफलाइन फार्म भरने हेतु जिला संयोजक गया श्री प्रमोद कुमार (गणित शिक्षक), +2 जिला स्कूल गया से संपर्क किया जा सकता है। प्रमोद कुमार (गणित शिक्षक)
+2 जिला स्कूल गया सह
जिला संयोजक जिला मिशन गुणवत्ता समिति, बिहार मैथमेटिकल सोसाइटी गया