मगध लाइव संवाददाता धीरज गुप्ता

लोक आस्था का महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य के अवसर पर जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा विधि व्यवस्था को संधारित रखने के उद्देश्य से गया शहरी क्षेत्र के विभिन्न घाटो का जायजा लिया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप विकास आयुक्त सुमन कुमार को केंदुई छठ घाट पर प्री-रिकॉर्डेड मैसेज, कोविड-19 से बचाव के संदेश एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को लगातार माइकिंग कराते रहने का निर्देश दिया गया है।
