
धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने और निर्धारित लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने के लिए जिला पदाधिकारी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पैक्स एवं कृषि अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रखंड कार्यालय टिकारी के विस्वान के माध्यम से आयोजित वीसी में किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधन ,पैक्स अध्यक्ष एवं व्यापार मण्डल के सदस्यों अपने अपने पंचायतो मे कैंप लगाकर धान अधिप्राप्ति के लिए किसानों का ऑनलाइन आवेदन कराने का सख्त निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला में धान अधिप्राप्ति के निराशाजनक स्थिति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बीसीओ और बीएओ को 31 दिसंबर तक अभियान चलाकर अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। साथ ही वैसे किसानों पर विशेष ध्यान देने को कहा जो कभी भी पैक्स मे धान नही दिया हो तथा अधिप्राप्ति का लाभ नही लिया हो। छोटे किसानों को भी अधिप्राप्ति में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया ताकि जानकारी के अभाव मे अपना धान बिचौलियों के हाँथो औने पौने दाम पर बेचने से बच सके। इस हेतु पंचायतों में कैम्प लगाकर किसानों का ऑनलाइन आवेदन कराने, धान कब देना हैं तथा कितना देना हैं आदि जानकारी किसान सलाहकारों के माध्यम से सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।
डीएम अभिषेक सिंह ने सख्त निर्देश देते हूए कहा कि तीन दिनो के अंदर एक तिहाई किसानों का ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करे। प्रत्येक दिन शाम मे www.epacs.bih.nic पर अपना डाटा अपलोड करेंगे ताकि जिला को इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके। धान की खरीदारी 1 जनवरी 2021 से 12 जनवरी 2021 तक हर हाल मे कराना सुनिश्चत का निर्देश दिया गया। किसानों को किसी प्रकार का परेशानी नही हो इसके लिए जिस दिन किसान अपना धान क्रय केंद्र को देंगे उसी दिन उसका एडवाईस बनाकर 48 घंटे के अंदर राशि भुगतान करने का निर्देश भी दिया गया।
आयोजित वीसी में प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल रंजन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पंकज कुमार, राजीव कुमार, सुजीत कुमार,
पैक्स अध्यक्ष सुबोध सिंह, कृष्ण गोपाल उर्फ मंटू शर्मा, महेश प्रसाद, राजू यादव, राकेश कुमार के अलावे कृषि समन्वयक प्रेम कुमार, पवंजय कुमार, अभिषेक हर्षवर्धन, ललित कुमार, विक्रांत कुमार, किसान सलाहकार रविकेश कुमार, अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार, योगेंद्र कुमार, एटीएम सूर्यकांत निराला, राजीव कुमार आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी संवाददाता