जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
GAYA: भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 145वीं जयंती के उपलक्ष्य राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, गया अभिषेक सिंह द्वारा उनकी फोटो पर माल्यार्पण किया गया है और इसके उपरांत जिलाधिकारी ने समाहरणालय परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया है।
जिला पदाधिकारी ने बताया कि आज के दिन सरदार वल्लभभाई पटेल का जयंती मनाया जाता है। इसके उपलक्षय में 2014 से इसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और आज के दिन सभी भारतवासी संकल्प लेते हैं। देश की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता और साथ ही संप्रदायिक सौहार्दता बनाए रखने के लिए और यह एक मौका है कि हम सभी को हर वर्ष याद दिलाता है कि कितने मुश्किलों के बाद देश आजाद होने के बावजूद सरदार वल्लभ भाई पटेल के द्वारा किस तरह से सभी 562 से ज्यादा देशी रियासत जो थे, उनको एकत्रित किया गया है। उनको देश के अंतर्गत, भारत वर्ष के अंतर्गत एक रखा गया और देश को अखंडता को सुनिश्चित किया गया है। भारत का जो स्वरूप है कहीं ना कहीं लौह पुरुष के इस प्रयासों के वजह से है। उनका प्रयास तभी परिपूर्ण माना जाएगा, जब हम सब अखंडता एवं एकता के प्रति वचनबद्ध रहेंगे।
जिला पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ दिलाया की “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।”
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। आज के दिन ही उन्हें भी नमन किया गया है। जिस तरह से इंदिरा गांधी जी ने इस देश के लिए कार्य किया है, जिस तरह से विभिन्न समय पर चाहे वह 1971 की लड़ाई हो या अन्य कारणों से देश के आसपास के विभिन्न देशों को सहायता किया है। वह भारतवर्ष को एक नया आवाम ग्लोबल स्टेज पर दिया था। उन्हें भी शत-शत नमन किया गया है। इस अवसर पर सहायक समाहर्त्ता, सौरभ सुमन यादव, उप विकास आयुक्त सुमन कुमार, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, सहित अन्य कर्मी आकाश कुमार शास्त्री, मनोज कुमार द्वारा भी माल्यार्पण किया गया है।