REPORT : DHIRAJ GUPTA
GAYA: गया जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा आज गया टाउन विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदाताओं से सीधा संपर्क कर उन्हें 28 अक्टूबर को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा गया टाउन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 17 के आसपास के कुछ मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका तथा मतदाताओं के लिए संदेश को प्रदान करते हुए उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया । खरखुरा रेलवे कॉलोनी के निकट के मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्होंने 28 अक्टूबर को मतदान करने हेतु उन्हें प्रेरित किया गया । मतदाताओं से कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। इसे घर पर बैठकर व्यर्थ ना करें,जिलाधिकारी ने कहा कि जब आप मतदान करते हैं तो आपमें एक आदर्श नागरिक होने का आत्मबल होता है।
मतदान करने वाला हर एक व्यक्ति का मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अहम भागीदारी होती है। नए मतदाता जो पहली बार मतदान करने जा रहे हैं उनसे अपील किया कि आप पूरे उत्साह एवं जोश के साथ मतदान करने जाएं। पहली बार मतदान करना एक गौरवपूर्ण कार्य है जिसे हम आप महसूस कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील किया कि 28 अक्टूबर को आप निर्भीक होकर पूरे उत्साह के साथ इस राष्ट्रीय महापर्व में शत प्रतिशत हिस्सा लें। जिलाधिकारी ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि मतदान केंद्र पर कोविड-19 के बचाव एवं सुरक्षा तथा अन्य मान्य सुविधा उपलब्ध रहेंगी! इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी के साथ सहायक समाहर्ता-सह-वरीय पदाधिकारी जिला स्वीप कोषांग तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी जिला स्वीप कोषांग उपस्थित थे।