मगध लाइव संवाददाता आलोक रंजन

टिकारी इच्छापुर मार्ग में जयनंदन बिगहा के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को प्राथमिक उपचार हेतु अनुमण्डलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अलीपुर थानाक्षेत्र के सरफराज बिगहा निवासी सुनील बिंद के अल्टो बीआर 02 एपी 2804 को लेकर मानिकपुर थाना क्षेत्र के बलियारी ग्राम निवासी कुन्दन कुमार एवं शैलेश कुमार टिकारी से इच्छापुर की तरफ जा रहे थे। वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण जयनंदन बिगहा जलालपुर ग्राम के बीच पुल के समीप अचानक हवा में उछलकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में ड्राईविंग सीट पर बैठे कुन्दन को काफी चोट आई जबकि शैलेश कुमार को आंशिक चोट आई थी। घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी एएसपी रौशन कुमार दल बल के साथ अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। हालांकि इस संबंध में दोनो पक्षों की आपसी सहमति के बाद कोई कानूनी करवाई नही हुई।