29.6 C
Gaya

जम्मू कश्मीर से गया पहुंची अर्द्धसैनिक बल की 12 कंपनियां

Published:

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर गया जिले में गुरुवार को अर्द्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां गया पहुंची। स्पेशल ट्रेन से आए अर्द्धसैनिक बलों का स्वागत गया जंक्शन पर सीआरपीएफ की टीम ने किया। गया जंक्शन पर स्पेशल ट्रेन से आए बल के अधिकारियों व जवानों का स्वागत करने के बाद उन्हें यहां बनाए गए स्वागत कक्ष में चाय, पानी और नाश्ता कराने के बाद जिला मुख्यालय के निर्देश पर सभी को उनके निर्धारित कार्य क्षेत्र में भेजा गया। सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन के गया जिला मुख्यालय के डिप्टी कमांडेंट मोती लाल ने बताया कि आज जम्मू कश्मीर से अर्द्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां विशेष ट्रेन से गया जंक्शन पहुंचे। जिनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद सभी को वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्यक्षेत्र में भेज दिया गया। बता दें कि गया जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके पहले भी अर्द्धसैनिक बलों की कई टुकड़ियां गया पहुंच चुकी है। जो बिहार और गया जिला से सटे अन्य प्रदेशों की सीमा क्षेत्र में लगातार एरिया डोमिनेशन का कार्य करते हुए लोगों से भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

 

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img