रिपोर्ट- रामानंद सिंह मोहनपुर संवाददाता

मोहनपुर थाना क्षेत्र के बडीचक गांव में सोमवार को दो भाइयों के बीच जमीनी बटवारा के लेटर आपस में तू तू मैं मैं होते-होते दोनों भाइयों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसमें राजकुमार यादव, शिव कुमार यादव, संजय यादव, जगदीश यादव, मंजू देवी, सोनी देवी, सतीश यादव, सुनमंती देवी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में किया गया।सभी खतरे से बाहर थे। इलाज के बाद घर चलें गए । वहीं राजकुमार यादव एवं शिव कुमार यादव ने मोहनपुर थाने पहुंचकर दोनों ने मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना अध्यक्ष रवी भुषण ने बताया कि राजकुमार यादव ने शिव कुमार यादव, संजय यादव, जगदीश यादव, मंजू देवी, सोनी देवी एवं सतीश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है। वही शिव कुमार यादव ने राजकुमार यादव एवं सुनमंती देवी को अभियुक्त बनाया है। थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राजकुमार यादव एवं शिव कुमार यादव को जेल भेज दिया गया है। अन्य सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।