अतरी थाना क्षेत्र के मोहडा प्रखंड की सेवतर पंचायत गांव में जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह दो पक्ष आपस में भिड़ गए जिसमें दोनों ओर से लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हो गई जिसमें दोनों पक्ष से 3 लोग घायल हो गए । जिसमें एक पक्ष के संजय सिंह घायल हो गए वही दूसरे पक्ष के मनीष सिंह व उनके पुत्र चंद्रमाली सिंह जख्मी हो गए ।इस मामले में दोनों पक्ष ने अतरी थाना में पहुंचकर एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें एक पक्ष के संजय सिंह ने मनीष सिंह सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है वही मनीष सिंह ने संजय सिंह सहित 12 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में अतरी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि इस मामले में दोनों ओर से एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । मामले की जांच की जा रही है
रिपोर्ट – गौरव सिंह ,अतरी संवाददाता