
गया। शहर के वार्ड नंबर 51 मानपुर क्षेत्र के तेली टोला कुर्मी टोला सुढी टोला के आम जनता जन वितरण प्रणाली विक्रेता जितेंद्र कुमार कोड संख्या 05/09 के मनमानी से त्रस्त है। मोहल्ला वासियों का शिकायत है कि जन वितरण विक्रेता जितेंद्र कुमार अनाज कम व फ्री का अनाज नहीं देता है कहासुनी करने पर लाभार्थियों महिला पुरुष को भद्दी भद्दी गालियां व धमकी देकर भगा देता है। गरीब गुरुबों को कम अनाज देकर व डरा धमकाकर अंगूठा जबरदस्ती लगवा लेता है। पर्ची भी नहीं देता महिला वासियों का कहना है कि मौखिक शिकायत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थक हारकर विक्रेता की मनमानी के विरुद्ध मोहल्ला वासियों ने कमिश्नर जिलाधिकारी व सदर एसडीओ को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया है, ज्ञात हो कि विक्रेता के इस रंगदारी व मनमानी से सैकड़ों मुहल्लावासी त्रस्त है और सरकार की कल्याणकारी योजना से वंचित रह जा रहे हैं।
रिपोर्ट – प्रकाश कुमार लाइव मगध संवाददाता