वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

विष्णुपद में गया महानगर नगर निकाय जदयू अध्यक्ष आकाश चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई। इस बैठक में गया नगर निगम की खस्ता व्यवस्था, लचर कार्यप्रणाली को ले कर भी चर्चा की गई। नेताओं ने कहा कि पूरे शहर में पाईप लाइन बिछाने में सड़कों की जो हालत की गई है, उसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। जाम की समस्या से गयवासियो को रोज जूझना पड़ रहा है। इस बैठक में उन परिवारों को भी चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जिनके अबतक आधार कार्ड , वोटर कार्ड , राशन कार्ड नही बन पाए हैं। इन सभी विंदुओं पर चर्चा के साथ संगठन में नए साथियों का भी मनोनयन व उनका स्वगात किया गया। अध्यक्ष आकाश चंद्रवंशी ने बताया कि रौशन चन्द्रवंशी को उपाध्यक्ष , कमल प्रकाश को उपाध्यक्ष ,धनंजय सिंह को महासचिव सोनू गिरी और रमेश गिरी को सचिव की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में गया महानगर उपाध्यक्ष राजू पाठक , कमल प्रकाश , महासचिव धीरज कुमार , सचिव मनीष चन्द्रवंशी आदि नेता उपस्थित थे।