मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गया जिला जनता दल यू के जिला अध्यक्ष मो. अलेक्जेंडर खान ने बेलागंज विधानसभा में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के जिलाध्यक्ष मो• इकराम ने पार्टी के दिशा निर्देश को उल्लंघन करते हुए नामांकन दायर किया है। साथ ही शेरघाटी विधानसभा में विनोद सिंह दांगी ने भी पार्टी एवं दल के कार्यक्रम को उल्लंघन करते हुए चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के उम्मीदवार के विरुद्ध नॉमिनेशन किया है। इन दोनों के विरुद्ध संज्ञान लेते हुए जिलाध्यक्ष खान ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित भी कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष के हवाले से जिला जनता दल यू के प्रवक्ता श्रीकान्त प्रसाद ने ये जानकारी दी है।