वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

जदयू संगठन का विस्तार और पंचायत चुनाव में जदयू की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर अतरी प्रखंड के डिहुरी ग्राम पंचायत में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गईं। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्रवन केवट ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाएं और बताएं। इससे ही संगठन का विस्तार होगा। आगामी पंचायत चुनाव में जनता दल यू के साथी को योजनाओं की जानकारी और लाभ दिलाने के अभियान से चुनाव में सहानुभूति प्राप्त होगा। सात निश्चय के तहत मिल रही जन सुविधाएं का भी निगरानी करें। नल जल योजना में खामी दिखने पर सीधे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से शिकायत करें। गली नाली के निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री का भी ध्यान रखें। मुख्यमंत्री सवारी गाड़ी योजना का लाभ लक्ष्य के मुताबिक प्रत्येक पंचायत में लोगों को दिलाएं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में कोरोना काल के कारण आवेदन कम हुआ है अधिक से अधिक लोगों को आवेदन देने के लिए प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम में
व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रकाश राम पटवा, इंद्र ठाकुर, उमेश यादव, शम्भू शर्मा, राजीव केवट, विकास कुमारी, हरि साव व अन्य शामिल थे।