
कोतवाली थाने की पुलिस ने छेड़खानी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक शख्स को शराब पीने के मामले में पकड़ा है। छेड़खानी मामले में गिरफ्तार आरोपी छोटू कुमार कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा मोहल्ला का रहने वाला है। जिस मामले में इसे गिरफ्तार किया गया है, वो तीन दिन पहले ही हुई थी। जिसमें फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया कि आरोपी छोटू कुमार पूर्व में छेड़छाड़ के मामले में जेल गया था। हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा था। बताया गया कि वो पूर्व में गोलबग़ीचा मोहल्ले से छेड़खानी के मामले में जेल गया था। जबकि गुलशन कुमार को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जो कि कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम मोहल्ले का निवासी है।
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल