लाइव मगध न्यूज़ डेस्क
फतेहपुर स्थित ढाढर नदी पर गुरुवार को युवकों के द्वारा छठ पर्व हेतु अर्ध्य देने के लिए छठ घाट का निर्माण किया गया।ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार का परेशानी ना हो और वो भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सके , हालांकि कोरोना गाइडलाइंस के मद्देनजर गृह विभाग के द्वारा ये अपील की गई थी कि इस बार सब अपने घर मे हीं छठ का व्रत करें पर आस्था को ध्यान में रखते हुए उन्होंने इस प्रस्ताव को बिल्कुल खारिज कर दिया जिसको लेकर आज प्रशाशन की निगरानी औऱ मुखिया टुनटुन पासवान की मौजूदगी में छठ घाटों का निर्माण किया गया , कल यानि शुक्रवार को संध्या अर्घ्य और शनिवार को सुबह का अर्घ्य दिया जाएगा, वहीं मौके पर अविनाश कुमार,सनी कुमार,रवि कुमार,गुंजन कुमार व अन्य युवा मौजूद थे।