लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन

छठ पूजा को लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सोमवार को टिकारी के प्रमुख छठ घाट पंचदेवता सूर्य मंदिर परिसर में साफ सफाई कराई गई। नपं के प्रभारी सफाई निरीक्षक नारायण सिंह ने बताया कि छठ को लेकर सफाई कर्मियों द्वारा मंदिर प्रांगण में लगी गंदगी की सफाई कराई गई है। मंदिर प्रबंधकारिणी एवं छठ पूजा समिति से जुड़े सदस्य सरपंच प्रतिनिधि रामाशीष प्रजापति, वार्ड सचिव प्रमोद यादव, कमलकांत कुमार आदि ने बताया कि घाट की साफ सफाई का कार्य अभी बाकी है। छठ व्रतियों के अर्ध्य देने के लिए सुगम घाट बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। सफाई निरीक्षक ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार जेसीबी के माध्यम से नदी में घाट बनाये जाएंगे। यहाँ यह बता दें कि छठ को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार घरों में भगवान भास्कर को अर्ध्य देने की अपील की जा रही है । घाट पर पहुंचने वाले लोगो को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होने की चेतावनी दी जा रही है, जिसपर आम नागरिक व श्रद्धालु प्रशासन के दोहरे रवैया पर सवाल खड़ा कर रहे हैं ।