छठ पूजा को लेकर टिकारी थाना में शांति समिति की बैठक
रिपोर्ट – अनुमंडल संवाददाता आलोक रंजन
छठ पूजा को लेकर टिकारी थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। जिसमे एसडीएम करिश्मा ने गृह विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का शत प्रतिशत पालन करने की बात कही। दिशा निर्देश के अनुसार छठ घाट पर कम से कम लोगो के अर्ध्य देने जाने की अपील की। साथ ही अधिक उम्र के लोग व बच्चे को घाट पर नही ले जाने, यत्र तत्र नही थूकने, नदी व तालाब में डुबकी नही लगाने, गहरे पानी मे बैरिकेटिंग करने, शारीरिक दूरी का पालन करने आदि का निर्देश सदस्यों को दिया गया। घाट को सुबह शाम सैनिटाइज करने, घाट के आसपास खाद पदार्थ का स्टॉल नही लगाने, सामुदायिक भोज का आयोजन नही करने की बात कही गई। एसडीएम करिश्मा ने घाट पर आने वाले लोगो की जागरूकता के लिए नगर पंचायत प्रशासन के माध्यम से लाउडस्पीकर द्वारा उद्घोषणा कराने की बात कही गई। वैसे सभी घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही गई जंहा गहरा पानी है। बैठक में डीएसपी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि घाट पर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। ताकि कोविड 19 के तहत मिले दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जा सके। बैठक में उक्त अधिकारियों के अलावे एएसपी रौशन कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, सीओ आनन्द प्रकाश राम, राजेश कुमार, नाहिद अख्तर, विजय गुप्ता, रामाशीष प्रजापति, कमलकांत सिंह, अमित वर्मा, अभिषेक सिंह, विनोद यादव, प्रमोद यादव, शिववल्लभ मिश्र, मुखिया प्रभु रजक, रवि कुमार, रामबाबू यादव, राजा पटेल सहित कई लोग उपस्थित थे।