लाइव मगध न्यूज़ डेस्क

छठ पूजा को लेकर खरना के दिन फतेहपुर बाजार पूरी तरह से सज गया है ,हालांकि अभी तक बाजार में उतनी रौनक नहीं आयी है, सभी दुकानदारों को कल यानि संध्याकाल अर्घ्य के दिन का इंतजार है क्योंकि उस दिन काफी भीड़भाड़ वाली बाजार रहती है और बाजार मे कई अलग अलग क्षेत्रों से ग्राहक आते हैं। फतेहपुर के मुख्य बाजार झंडा चौक पर फल, सुप,पान फूल,पूजा सामग्री की दुकानें पूरी तरह सज गयी है। हालांकि कोरोना के गाइडलाइंस को देखते हुए कुछ बाजार मे कमी की भी आशंका है पर सभी दुकानदारों को ये उम्मीद है कि कल बाजार का हालत बेहतर रहेगा।
