आलोक रंजन की रिपोर्ट

छठ पर्व को लेकर टिकारी में फल का बाजार सजधजकर तैयार हो गया है। बेलहड़िया मोड़ पर किसान टॉकीज के समीप फल की मुख्य मंडी लगाई गई है। इस वर्ष छठ को लेकर मंडी में 12 ट्रक फल मंगाया गया है। मंडी में फल के एक थोक विक्रेता ने बताया 6 ट्रक केला, 2-2 ट्रक सेव व संतरा, एक-एक ट्रक सकरकंद, महताब, अमरूद, शरीफ आदि लाया गया है। विक्रेता ने बताया कि लगभग 4500 कान्धी केला, 2800 पेटी सेव, 1600 पेटी संतरा बाजार में उतारा गया है। इसके अलावे शब्जी बाजार, थाना पर एवं अन्य जगहों पर छठ के अवसर पर लगने वाले मंडी के लिए अलग से फल मंगवाया गया है।