विभिन्न छठ घाटों पर मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त ने व्यवस्था का लिया जायजा
बेहतर व्यवस्था के लिए अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
मगध लाइव वरीय संवाददाता देवव्रत मंडल
गया। कोरोना काल में पहली बार हो रहे लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर गया नगर निगम पूरी तरह गंभीर है।
छठ व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो इसके लिए मेयर बिरेन्द्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त सावन कुमार छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शहर के विभिन्न घाटों व सरोवर का व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही घाटों पर जो कमियां दिखी, उसे पूरा करने के लिए अपने अधिकारियों को सख्ती के साथ दिशा निर्देश दिए।
मेयर गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने लोगो से अपील की है कि छठव्रती फल्गु नदी के घाटों पर जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अवश्य करें, कम से कम हो सके खासकर बूढ़े व बच्चे को घाटों पर जाने से परहेज़ करे। उन्होंने कहा कि घाटों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है व्रतियों को किसी प्रकार सामना करना ना पड़े इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा जहां पानी की कमी है इसके लिए जेसीबी से खुदाई कराकर कुंड बनाए जा रहे हैं। निगम प्रशासन युद्ध स्तर से पूरी तैयारियों में जुटा हुआ है।