29.6 C
Gaya

छकरबंधा में जल नल योजना के बाद भी पीने के पानी के लिए लोगो को उठानी पड़ रही है परेशानी

Published:

दिवाकर मिश्रा की रिपोर्ट


डुमरिया के छकरबंधा पंचायत में पीने के पानी के लिए लोग भटक रहे है। सभी चापकाल खराब है। जल नल योजना भी चालू नहीं हुआ है। जल नल योजना की राशि निकाल ली गई है किन्तु जल नल योजना धरातल पर नहीं उतरी है।

ग्रामीण नुर मोहमद ने बताया कि जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने के लिए पंचायत में आते है। पानी पीने के लिए एक भी सरकारी चापाकल ठीक नहीं है। ग्रामीण गंदा पानी पीने को विवश है। कुआं का पानी गंदा रहता है। बताया जा रहा है कि चौदह लाख रुपए जल नल योजना के लिए आया था।लेकिन अभी तक जल नल योजना चालू नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

Related articles

spot_img

Recent articles

spot_img