लाइव मगध संवाददाता आलोक रंजन

प्रथम चरण में टिकारी में होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर विधानसभा प्रेक्षक ने अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की। जिसमे मतदान को लेकर की गई तैयारी का बिंदुबार जायजा लेते हुए शान्तीपुर्ण चुनाव समपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही मतदान के दौरान आयोग द्वारा कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन कराना सुनिश्चित करने को कहा। प्रेक्षक की मौजूदगी में निर्वाची सह अनुमण्डल पदाधिकारी करिश्मा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन आदि ने भी निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने संबंधी कई आवश्यक दिशा निर्देश सेक्टर मजिस्ट्रेटों, दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को दिया।
प्रेक्षक ने टिकारी राज स्कूल के मैदान में बने वाहन कोषांग एवं सामाग्री कोषांग का जायजा लिया। इस दौरान कोषांग में कार्य कर रहे कर्मियों के कार्य करने के तरीके का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। समीक्षा बैठक और कोषांग निरीक्षण के बाद कोंच थाना क्षेत्र में नक्सल प्रभावित बूथों का भी निरीक्षण किया और वंहा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली।