मगध लाइव संवाददाता अरविंद सिंह

सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी के कमांडेंट पी एस सलारिया के निर्देशानुसार कोच कंपनी के सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ ने आज सूचना के आधार पर पोकलेन जलाने वाले कुख्यात नक्सली गोरे लाल यादव उर्फ बिहार टाइगर को गिरफ्तार किया पूछताछ के दौरान उसने इस केस में शामिल दूसरे नक्सलियों के बारे में भी अहम जानकारी दी है! सीमा बल के कमांडेंट महोदय ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान सशस्त्र सीमा बल द्वारा लगातार छापेमारी कर लोगों में भयमुक्त होकर चुनाव में शामिल होने को जागरूक करना और साथ ही वांछित नक्सलियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है ताकि बिहार विधानसभा के चुनाव शांतिपूर्वक हो सके आपको ज्ञात होगा कि 24 जून की रात्रि में प्रधाना इस्माइलपुर सड़क निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को नक्सलियों ने जलाया था जिसमें कुछ नक्सलियों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है. गिरफ्तार नक्सली को कोच थाना को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया है