विधायक डॉ. अनिल कुमार ने किया केसपा मंदिर में मां तारा देवी की पूजा अर्चना
रिपोर्ट – आलोक रंजन

चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे विधायक डॉ अनिल कुमार में केसपा मंदिर में माँ तारा देवी की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में अमन-चैन और आपसी भाईचारा के साथ शांति और विकास की कामना की। बुधवार को अपने समर्थकों के साथ केसपा मंदिर पहुंचे जंहा ग्रामीणों ने डॉ कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर लोगों ने डॉ कुमार को टिकारी से चौथी बार चुनाव जीतकर एक नया मिशाल पेश करने पर बधाई दी। इससे पूर्व डॉ कुमार का टिकारी के सीमा क्षेत्र पर लोगों ने अभिनंदन किया। रास्ते मे रसलपुर और संडा ग्राम में भी समर्थको द्वारा भव्य स्वागत किया गया। डॉ कुमार में चुनाव में सहयोग के लिए सबों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा मेरी जीत क्षेत्र के जनता और विकास की जीत है। क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहा हूं। अगले पांच वर्षों में केवल न्याय के साथ विकास होगा।