अरविंद सिंह की रिपोर्ट
सीएचसी फतेहपुर के स्वास्थ कर्मी दिनेश कुमार बुधवार को टिकारी विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर से चुनाव सम्पन्न कर देर रात वापस फतेहपुर लौट रहे थे। इस दौरान गया – रजौली सड़क मार्ग के गंजास के समीप एक युवक द्वारा बाइक को रोकने का इशारा किया। दिनेश के द्वारा बाइक को रोकते ही वहीं पास में छुपे अन्य चार बदमाश मौके पर पहुंचकर कर दिनेश के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी के पास रहें पांच हजार रुपए छिन लिया। वहीं बाइक को भी छिनने का प्रयास किया पर अपराधी सफल नहीं हो सका। मौके पर अन्य वाहन पहुंचते देख सभी आरोपी भाग खड़े हुए।