कोरोना के बावजूद डीडीयू मंडल द्वारा माल लदान व पार्सल बुकिंग में उल्लेखनीय प्रदर्शन

डीडीयू मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार तथा वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन के साथ पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल(डीडीयू) की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) द्वारा माल लदान में वृद्धि करते हुए रेल राजस्व में बढ़ोतरी हेतु उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। अप्रत्याशित प्रचंड कोरोना महामारी से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने के बावजूद डीडीयू मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों से इस वित्तीय वर्ष में अब तक माल परिवहन से संबंधित कई उल्लेखनीय व महत्वपूर्ण कार्य किए गए व उपलब्धियां प्राप्त की गयीं। वर्तमान कोरोना काल में डीडीयू मंडल द्वारा खाद्यान्न आपूर्ति सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय कार्य किया गया। इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में 22.12.2020 तक डीडीयू मंडल द्वारा खाद्यान्न लदान के माध्यम से पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 की समान अवधि में अर्जित राजस्व लगभग 10 करोड़ 3 लाख 46 हज़ार रुपए की तुलना में लगभग 78 प्रतिशत अधिक लगभग ₹17 करोड़ 92 लाख 57 हज़ार रुपए के राजस्व का अर्जन किया गया जो बड़ी उपलब्धि है। डीडीयू मंडल में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 22 दिसंबर तक पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में किये गए 58 रेक से कहीं अधिक 79.50 रेक खाद्यान्न का लदान किया जा चुका है। कोरोना काल की बाधाओं के बावजूद डीडीयू मंडल द्वारा समग्र माल लदान से इस वित्तीय वर्ष में 22 दिसंबर तक पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में अर्जित राजस्व से 2 प्रतिशत अधिक राजस्व अर्जित किया गया है जो उल्लेखनीय है।
इस वित्तीय वर्ष में डीडीयू मंडल द्वारा पहली बार सोन नगर से क्लिंकर के लदान की शुरुआत तथा मानपुर से बालू के लदान की शुरुआत कर रेल राजस्व के नए स्रोतों का सृजन किया गया है। मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) के लगातार जारी प्रयासों से आने वाले दिनों में माल लदान से राजस्व अर्जन में और वृद्धि की आशा है। वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार के नेतृत्व में डीडीयू मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा पार्सल लोडिंग के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। निरंतर प्रयास के फलस्वरूप मंडल के डीडीयू जंक्शन से विभिन्न स्थानों के लिए चिरौंजी, पेपर रोल, सौंदर्य प्रसाधन, पान के पत्ते, बनारसी साड़ी आदि पार्सल के माध्यम से भेजने की शुरुआत हुई। संबंधित व्यापारियों द्वारा पूर्व में ये सामग्रियां रेल के बजाय अन्य परिवहन माध्यम से भेजी जाती थी। डीडीयू जंक्शन से इन सामग्रियों की पार्सल बुकिंग की शुरुआत मंडल के लिए राजस्व का नया स्रोत है।
कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलते हुए डीडीयू मंडल द्वारा माल लदान में वृद्धि के साथ-साथ किसानों, व्यापारियों एवं उद्यमियों की सुविधा हेतु माल लदान को और सुविधाजनक तथा सुलभ बनाने हेतु कई कार्य किए गए हैं। माल लदान क्षमता में वृद्धि के मद्देनजर सोननगर गुड्स शेड में एक और रेल लाइन माल लदान को समर्पित की गई तथा यहां वार्फ बनाया गया। अब सोननगर गुड्स शेड में माल लदान के लिए दो लाइनें हैं। मंडल के इस्माइलपुर स्टेशन पर गुड्स शेड की शुरूआत की गई। माल की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए मंडल के कोशिआरा गुड्स शेड में वार्फ बनाया तथा गया गुड्स शेड में वार्फ का सुदृढ़ीकरण किया गया। इसके अलावा मंडल के सभी गुड्स शेडों में समुचित लाइटिंग व्यवस्था भी की
डीडीयू मंडल द्वारा निजी निवेश के माध्यम से भी गुड्स शेडों पर सुविधाओं की बेहतरी व विस्तार के प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में डीडीयू मंडल के चिन्हित पांच गुड्स शेड सोन नगर, इस्माइलपुर, कोशिआरा, जपला और मानपुर गुड्स शेड पर निजी निवेश से सुविधाओं के विस्तार व रखरखाव हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल