
मृतक रामाश्रय उर्फ धोबी यादव अपने फुफेरे भाई एकम्बा निवासी मुरारी, रामबली यादव एवं अन्य के साथ मवेशी चारा का व्यवसाय करता था। गेहुं के समय भूसा और धान के समय नेवारी खरीदकर उसे गया, नवादा सहीत अन्य बड़े शहरों में पशुपालकों के पास बेचता था। वह मशीन के माध्यम से दौनी भी कराता था। उसके भाई मुरारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अपने पिकअप पर चारा लोड कर गया भेजा था, रास्ते में भिंडस के निकट उसके चालक विक्रम कुमार को कुछ ट्रक चालकों ने मारपीट की थी, जिसकी सूचना उसने हमें फोन कर दिया। हमलोग उसे देखने गांव से सड़क पर आये तो भिंडस की तरफ से तीन ट्रक जिसमें सिमेंट, छर्री लदा था हमारी तरफ आया, जबतक हमलोग समझ पाते हमारे भाई रामाश्रय को कुचलते हुए पार कर गया, हमलोग भी गड्ढे के तरफ गिर गये और हमें मामुली चोटें आई। घटना के बाद इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दी और हमलोगों ने भी ट्रक को पकड़ने का पूरा प्रयास किया, लेकिन ट्रक आगे जाकर कहां विलुप्त हो गया, पता नहीं चला।
रिपोर्ट- रविभूषण सिन्हा ,वजीरगंज संवाददाता