विश्व खाद्य दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए कई लोग
मगध लाइव वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
पीपुल फर्स्ट एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित चाइल्ड लाइन गया के निदेशक दीपक कुमार के निर्देशानुसार चाइल्ड लाईन गया द्वारा विश्व खाद्य दिवस मनाया गया। जिसमें स्लम इलाके के बच्चों के बीच भोजन बांटे गए । चाइल्ड लाइन समन्वयक सुश्री प्रियदर्शनी गुप्ता ने बताया कि खाद्यान्न की समस्या को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) ने 16 अक्टूबर 1945 को विश्व खाद्य दिवस मनाने की शुरुआत की थी। जो अब भी जारी है। संयुक्त राष्ट्र ने 16 अक्टूबर 1945 को रोम में खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की स्थापना की। कांफ्रेस ऑफ द फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) ने वर्ष 1979 से विश्व खाद्य दिवस मनाने की घोषणा की थी। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व भर में फैली भुखमरी की समस्या के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाना और भूख, कुपोषण और गरीबी के खिलाफ संघर्ष को मजबूती देना है। 1980 से 16 अक्टूबर को ‘विश्व खाद्य दिवस’ मनाए जाने की शुरूआत हुई । हर वर्ष ये अलग अलग थीम के साथ मनाई जाती है। इस वर्ष 75 वां विश्व खाद्य दिवस मनाया जा रहा है। जिसका थीम “ग्रो नरिश ससटेन” है । जिसमें परामर्शदाता अभय रंजन, टीम मेंबर निशा कुमारी, पंकज कुमार सिन्हा, विभा कुमारी,पप्पु कुमार, पारस नाथ गुप्ता, मानोज कुमार आदि का सहयोग रहा।
