लाइव मगध संवाददाता प्रकाश कुमार

गया। समीर तक्या दुर्गा स्थान स्थित मगध सम्राट जरासंध जयंती समारोह देवराम चंद्रवंशी भवन भव्य रूप से मनाया गया ,सर्वप्रथम उनके प्रतिमा पर अंगवस्त्र पुष्प माला प्रसाद के रूप में ईख चढ़ाया गया, जयंती समारोह कोरोना महामारी के कारण सादगी के रूप में मनाया गया। पूजा के बाद जरासन्ध जी की जीवनी पर एवं चंद्रवंशी समाज पर प्रकाश डाला गया, राजनीतिक प्रस्ताव पर बोलते हुए,देव राम चंद्रवंशी न्यास उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता के द्वारा राजनीतिक विचार रखते हुए।आज का दिन चंद्रवंशी समाज के लिए ऐतिहासिक दिन है, हम लोग भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से मांग करते है।कि चंद्रवंशी समाज के लाल गया शहर से 1990 से लगातार 2020 के चुनाव में 8 वीं बार विजयी डॉ प्रेम कुमार को उप मुख्यमंत्री नही बनाने पर घोर निराशा हुए ,डॉ प्रेम कुमार के कारण पूरे बिहार में चंद्रवंशी समाज राजग के पक्ष में मतदान करते आ रहे है , चंद्रवंशी समाज के लिये दुर्भाग्य है कि डॉ प्रेमकुमार को मंत्रिमंडल विस्तार में उप मुख्यमंत्री छोड़ मंत्री परिषद में शामिल नही किया गया ,जबकि डॉ कुमार बिहार सरकार में 2005 से 2013 तक बिहार सरकार में बरिष्ठ मंत्री जाने जाते थे। 2015 विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रूप में ससक्त बिपक्ष के रूप में पहचान बना चुके, 2017 में बिहार सरकारके कृषि ,पशुपालन, मत्स्य मंत्री बने ,कृषि मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री के द्वारा कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि महामहिम राष्ट्रपति के द्वारा भी पुरस्कृत किया गया था।नए सरकार के गठन में,डॉ प्रेम कुमार को मंत्रिमंडल में शामिल नही किया जाना चंद्रवंशी समाज अपमानित महसूस कर रहा है,क्योकि पूरे बिहार में एकमात्र विधायक है।पुनः भाजपा के शीर्ष नेताओं से मांग करते है, डॉ प्रेम कुमार को बारियता के आधार पर मंत्री परिषद में शामिल किया जाए साथ ही साथ राज्यपाल महोदय के द्वारा विधान परिषद में नामित में चंद्रवंशी समाज को भी स्थान मिले।बिहार सरकार के द्वारा निगम बोर्ड,एवं आयोग का गठन कर चंद्रवंशी समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाये। इस मौके पर प्रभावती देवी, लक्ष्मी देवी,अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार, न्यास के सचिव गोपाल राम चंद्रवंशी, लेफ्टिनेंट प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार,रामनरेश सिंह,श्रीकांत सिंह, पार्षद दीपक चंद्रवंशी, उपेंद्र कुमार सिंह,सहित दर्ज़नो परिवार मौजूद थे।