गया जिला के मोहनपुर प्रखण्ड के टेसवार पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजनंदन प्रसाद उर्फ उदय कुमार पर खाद में ज्यादा पैसे लेकर बेचने का लगाया आरोप , टेसवार पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि अध्यक्ष के माध्यम से पंचायत के किसानों को यूरिया खाद दिया जा रहा है जिसमे आवंटित कीमत से ज्यादा पैसा वसूला जा रहा है साथ हि ग्रामीणों का कहना है ये खाद को रात में वितरण करते है जब ग्रामीणों ने जायद पैसा वसूलने पर शिकयत की तो उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि जहाँ जाना है जाओ हम देख लेंगे
पैक्स अध्यक्ष से दूरभाष पर रिपोर्टर द्वारा बात किया गया तो उसने आरोपों से साफ इंकार करते हुए कहा गया कि ये सब झूठा आरोप हम पर लगाया जा रहा है हम आवंटित कीमत से ज्यादा पैसा नही वासुल रहे है..पुष्टि एवं जानकारी के लिए जब रिपोर्टर द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी के मोबाइल नम्बर 9431818735 पर कॉल लगाया गया तो कॉल रिसीव नही हुआ ।
रिपोर्ट- राहुल कुमार भारती, बाराचट्टी